Punjab News: नहीं रूक रहे पराली जलाने के मामले, Police ने बुझाई आग, देखें वीडियो

2 दिन पहले भी किसानों ने लगाई थी 2 गांवों में पराली को आग

फिरोजपुरः खेतों में खड़ी धान की पराली में आग लगाने का सिलसिला लगातार जारी। जिले में दो जगह पराली जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पहुंच कर आग बुझाई। पहला मामला फिरोजपुर के कस्बा गुरु हर सहाय के गांव सौदेके मोहन का तो दूसरा मामला फिरोजपुर के गांव आरिफके का सामने आया था। वहीं अब जिले के रुकना बेगू गांव में एक किसान ने पराली में आग लगा दी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई।

एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि फिरोजपुर जिले के रुकना बेगू गांव में एक किसान ने पराली में आग लगा दी थी, जिसे पुलिस ने बुझा दिया। इस दौरान एसपीडी ने किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील की है। एसपीडी रणधीर कुमार ने कहा कि अभी ठंड नहीं आई है लेकिन कई इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके कारण किसान खेतों में पराली में आग लगा रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिन गुरुहरसहाय के सौदेके मोहन गांव और फिरोजपुर के आरिफ गांव में धान की फसल काटने के बाद किसानों द्वारा लगाई गई आग को पुलिसकर्मी बुझाते नजर आए थे।

एसपीडी रणधीर कुमार ने किसानों से खेतों में पराली नहीं जलाने की अपील करते हुए कहा कि सैटेलाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक पराली जलाने के 200 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आज पंजाब के प्रदूषण में भी हल्का सुधार देखने को मिला। अधिकांश शहरों का वायु प्रदूषण 200 से कम है, लेकिन चंडीगढ़ में हालात अभी भी बदतर हैं। यहां का औसत AQI 200 को पार कर 206 तक पहुंच गया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *