Punjab News: नहर के पास मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

फिरोज़पुरः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खातमे के लिए अभियान चलाए जा रहै हैं। इसके बावजूद पंजाब में नशा खत्म नहीं हो पा रहा। ताज़ा मामला फिरोज़पुर के गांव साधनवाला वाला से सामने आया है, जहां पर नशे की ओवरडोज से एक नौजवान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में सरेआम नशे की बिक्री हो रही है ओर पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

जानकारी के अनुसार मृतक रणजीत सिंह नशे का आदी था और घर से पैसे लेकर नशे करने के लिए गया था ओर नशा करने के बाद वह रास्ते में नहर की पटरी पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई । वहीं पास में काम करने वाले लोगों ने मृतक की फोटो खींचकर ग्रुप में शेयर की ताक मृतक की पहचान हो सके। जब उसकी फोटो परिवार वालों तक पहुंची तो उन्हैं पता चला कि उनका बेटे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह के रूप में हुई है। वह मृतक शादीशुदा था और उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे थे और पत्नी गर्भवती थी।

जब मृतक के परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनाक बेटा पटरी के पास मरा पड़ा था, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टी की जाएगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *