Punjab News : मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्य अवैध हथियार सहित काबू, देखें वीडियो

फिरोजपुर। जिले की सीआईए पुलिस ने मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी कर आगे सस्ते दामोें पर बेचने वाले गैंग के 6 सदस्यों को नजायज़ पीस्टल बिना मैगज़ीन के साथ गिरफ़्तार किया गया। जिनसे तीन रिमोट रेडियो यूनिट बरामद किए हैं। जिनकी पहचान जसनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, करनदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह, गुरवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, महताब सिंह उर्फ हरमन पुत्र मंजीत सिंह, करन उर्फ डिक्का पुत्र बिकर सिंह, दीपक सिंह पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है।

एसपीडी रणधीर कुमार मामले संबंधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि कहा फिरोजपुर में सात जगह से ऐसे मामले सामने आए थे जिसके बाद अलग-अलग टीमें में बनाएगी और मोबाइल टावर से लाखों रुपए वाला रिमोट रेडियो यूनिट चोरी कर आगे सस्ते दामों पर बठिंडा एक कबाड़िये को बेचने वाले गैंग को एक नजायज़ पीस्टल बिना मैगज़ीन के साथ गिरफ़्तार किया गया। इनसे तीन रिमोट रेडियो यूनिट भी बरामद किए गए है। पकड़े गये आरोपियों से आगे की जांच की जा रही है कि यह टावरों को ही क्यों निशाना बनाते थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *