फिरोजपुर। कस्बा ममदोट के गांव कंधवाला वल्ली से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां, एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर ईंट-पत्थर चले हैं। वहीं, भाई शुवारा सिंह ने जानकारी बताया कि मेरे पिता ने अपनी जमीन मुझे दे दी थी, जिसका मामला माननीय न्यायालय में चल रहा था, इसी दौरान दूसरे भाई ने आकर जमीन में लगे मोटर तोड़ दिया। जिसके बाद खेत में भाई ने ईंटों से हमला कर दिया। इसके बाद जब परिवार ने उसे छुड़ाने की कोशिश की तो परिवार पर भी हमला कर दिया।
वहीं जब दूसरे पक्ष से जब बात की गई तो सुरजीत सिंह ने बताया कि मैं गांव कंधवले का रहने वाला हूं, यह हमारे पिता की साझी जमीन है और जिसमें मोटर भी लगी हुई है। हमारी गली का रास्ता भी मेरे बड़े भाई ने बंद कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि मेरा छोटा भाई खेत में काम कर रहा था, तो मेरे भाई ने कुआं में हल फेंक दिया, जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक के ऊपर एक ईंटें फेंकी गयीं और महिलाओं के कपड़े तक फट गये।
सुरजीत सिंह को घायल अवस्था में इलाज के लिए ममदोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और गुंडागर्दी की धमकियां भी दी गईं। उधर, थाना ममदोट की पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है।