फिरोजपुरः जिले में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हाल ही में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें सोढ़ीवाला गांव में सड़क पर मंजी रख बैठे एक परिवार पर जमीदार की ओर से अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था। इस घटना में 2 लोग घायल हो गए थे। घायलों को सरकारी अस्पताल ममदोट में भर्ती करवाया गया। इस दौरान हमलावर अस्पताल पहुंच गए और घायलों के हाथ-पैर बांधकर उनके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद उनके साथ अपहरण करने की कोशिश की गई। मौक पर अस्पताल के कर्मचारियों ने युवक को हमलावरों से बचाया। दूसरी ओर घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले परिवार गर्मी से बचने के लिए रात को सड़क पर बिस्तर लगाकर बैठा था। इस दौरान जमीदार मौक पर पहुंचा और उन्हें मंजे और बिस्तर हटाने को कहा। बहस के बाद गुस्से में जमीदार ने अपना ट्रैक्टर उन पर चढ़ा डाला। जब परिवार ने विरोध किया तो जमीदार ने अपने कुछ साथी मौके पर बुलाया और लाठियों से हमला कर दिया। इस दौरान दो लोग गंभीर जख्मी हो गए। लेकिन अब अस्पताल में ईलाज के दौरान उक्त हमलावारों ने फिर से वहां पर आकर उन पर हमला कर दिया।


Add a comment