फिरोज़पुरः गुरु हरसाए के गुद्दर ढंडी रोड से दो बैल और एक छोटे हाथी सहित चार आरोपियों को समाजसेवियों ने काबू किया है। जानकारी के अनुसार करीब तीन बजे के करीब एक छोटे हाथी को 2 बैलों सहित काबू किया गया है। मामले में जानकारी देते समाज सेवी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग छोटे हाथी पर 2 बैलों को ले जा रहै हैं।
जिसके बाद सेवादारों ने छोटे हाथी को रोकने की कोशिश तो आरोपियों ने सेवादोरों पर छोटा हाथी चढ़ाने की कोशिश की। सोवादारों ने साइड पर होकर अपनी जान बचाई है। उन्होंने बताया किसी तरह आरोपियों को काबू कर जब उनसे पुछताछ की तो पता चला कि वह इन पशुओं को मारने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत पुलिस अधिकारी को दी गई है और उन पर बनती कार्रवाई की जानी चाहिए।
Add a comment