करनालः हरियाणा के करनाल में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव बड़ा में 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक काले रंग की कार मौके पर पहुंचती है, जिसमें से कुछ युवक उतरकर कट्टों से हथियार निकालते हैं। इसके बाद सफेद रंग की थार और स्कॉर्पियो में सवार दूसरे पक्ष के युवक भी पहुंचते हैं और दोनों ओर से लाठी-डंडे, गंडासियों से हमला होता है। एक युवक पिस्टल से फायर करता भी नजर आता है। बताया जा रहा है घटना में करीब 14 से ज्यादा युवक शामिल थे, जिनमें से कुछ गाड़ियों से उतरते ही हमला करते हैं।
झगड़े के बाद गांव में दहशत फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पीले रंग की टी-शर्ट में एक युवक गंडासी लेकर स्कॉर्पियो पर वार करता है। तभी सफेद शर्ट पहने एक लड़का आता है और पिस्टल से गोलियां चलाता है। हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब गांव का पिंटू अपनी गाड़ी में सवार होकर आया और गली में खड़े सौरभ के पैर पर उसकी गाड़ी का टायर चढ़ गया।
इस पर दोनों में बहस हुई और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान अगले दिन सौरभ गांव की सड़क पर खड़ा था, तभी पिंटू 7 से 8 गाड़ियों में अपने 30-40 साथियों के साथ पहुंच गया। झगड़े की सूचना पर सौरभ के 6 -7 साथी भी वहां पहुंचे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नायब सिंह ने बताया कि बड़ा गांव में दोनों पक्ष का पुराना विवाद चल रहा था। जिसमें गाड़ी को लेकर किसी को टक्कर लग गई थी।
जिस बात की रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष ने अपनी गाड़ियों में आकर लाठी डंडों के साथ दूसरे पक्ष पर हमला किया और फायरिंग भी की गई। इसके बाद सीसीटीवी भी सामने आया जिसमें हथियारों के साथ यह आरोपी दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की तफ्तीश करते हुए कार्रवाई की और मामले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह मामला थोड़ा सा पुराना है जब एक व्यक्ति को एक पक्ष की गाड़ी थोड़ी सी टच हो गई थी छोटा सा एक्सीडेंट था जिस बात का एक बड़ा विवाद बनाया गया और दूसरा पक्ष गाड़ियों में हथियार लेकर पहुंचता है इसके बाद मामला इतना बढ़ जाता है फायरिंग भी होती है पुलिस का कहना है कि 4 बायनेम आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।