नई दिल्ली : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के Surrey में स्थित Comedian Kapil Sharma के Kap’s Cafe पर फिर से फायरिंग की गई है। कैफ़े पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। घटना के समय कैफे बंद था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। जिसे लेकर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।
Read in english:
Kapil Sharma’s Surrey Café Attacked Again; Bishnoi Gang Issues Threat to Target Mumbai Next
#KapilSharma के #Kap‘sCafe मे फिर हुई #Firing, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी https://t.co/fMMBtKuZ3W
#राहुल_गांधी_झूठा_है #SSMBGoldenYearCDP pic.twitter.com/VKp6UR3U2D
— Encounter India (@Encounter_India) August 7, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, “जय श्री राम, सत श्री अकाल। राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के “कैप्स कैफे”, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनेगा तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में करेंगे।
कनाडा पुलिस के मुताबिक फायरिंग बीती रात हुई थी। इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन कैफे की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले 10 जुलाई में भी कैफे को निशाना बनाया गया था।