Grenade, Scorpio, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद
लुधियाना: जिले के जगराओ सिद्धवां बेट क्षेत्र से पुलिस ने ग्रैनेड और असलहे के साथ घूम रहे स्कॉर्पियों सवारों की मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है और चार साथियों को घेरकर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी स्कार्पियों गाड़ी मेंं सवार थे। जिन्हें काबू करने पहुंची सीआइए टीम पर स्कॉर्पियो सवारों ने गोलियां चलाई। इस दौरान एक गोली एसआई की पग में लगी और थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉक्टर अंकुर गुप्ता ने बताया कि जगराओ में सीआइए टीम को सूचना मिली थीं कि काले रंग की स्कॉर्पियो में कुछ हथियारबंद संदिग्ध वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस पर सीआइए टीम ने मेन रोड से पिंड जंडी के कच्चे रास्ते पर पहुंचकर एक स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया। स्कार्पियो सवार ने पुलिस को देखकर तुरंत गाड़ी मोड़ी और सड़क किनारे लुढ़ककर पेड़ से जा टकराई। इस दौरान स्कार्पियो में से निकले एक व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चलाई, सीआइए टीम के थाना प्रभारी बलविंदर सिंह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिससे स्कार्पियो सवार अमजद मसीह की दाहिनी टांग में गोली लगी।
जिसके बाद पुलिस टीम ने उसके चार साथियों को भी घेरकर गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए अमजद मसीह को इलाज के लिए जगराओ सिविल अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से एक जिंदा ग्रेनेड पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। काले रंग की स्कार्पियो में कुछ हथियारबंद संदिग्ध गतिविधि के लिए घूम रहे हैं।