चंडीगढ़ः कनाडा में एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। जहां लॉरेंस के करीबी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर फायरिंग का दावा किया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है। जिसमें लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
Read in English:
Gunfire Reported Outside Punjabi Singer Channi Nattan’s Home in Canada; Bishnoi Gang Takes Credit
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਕੈਨੇਡਾ ਚ ਰਹਿੰਦੇ ਪੰਜਾਬੀ ਗਾਇਕ ਫਿਰ ਗੈਂਗਵਾਰ ਦੇ ਨਿਸ਼ਾਨੇ ‘ਤੇ, ਚੰਨੀ ਨੱਟਣ ਦੇ ਘਰ ਗੋਲੀਬਾਰੀ

उसने चेतावनी देते कहा कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। हम सरदार खेहरा को आगे भी जानी-मानी क्षति (नुकसान) पहुंचाएंगे। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि पंजाबी गायक चन्नी नट्टन से उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है। फायरिंग का मकसद चन्नी नट्टन को चेतावनी देना था, क्योंकि वह गायक सरदार खेहरा से नजदीकियां बढ़ा रहे थे। गैंग का मकसद सरदार खेहरा को नुकसान पहुंचाना है।
Beta feature