मोहालीः फेज 11 में दिवाली की रात एक घर के बाहर पार्किंग में एक कार को आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग किसी पटाखे से लगी या किसी शरारती तत्व ने कार में आग लगाई। पटाखों के शोर के कारण कार में आग लगने का पता नहीं चल पाया, जिसके चलते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस दौरान अचानक किसी व्यक्ति ने कार में लगी आग को देखा तो फायरबिग्रेड को सूचित कर मालिक को बताया। मौके पर पहुंची टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया।
वहीं इसी के साथ मोहाली के ही फेज 11 में एक बर्तन की दुकान में रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया और करीब 10 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।