जम्मूः किश्तवाड़ जिले की वारवान तहसील के पहाड़ी इलाके मालवारन में आग लगने से कम से कम 40 घर जलकर खाक हो गए। जिला प्रशासन के अनुसार घटना दोपहर करीब 2.45 बजे हुई। घनी आबादी वाले इलाके में एक घर में रखे घास में आग लग गई और आसपास के घरों में फैल गई, जो ज्यादातर लकड़ी के बने थे। घर के मालिक ने सर्दियों में मवेशियों को खिलाने के लिए घास जमा कर रखी थी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार आग में करीब 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार शवन ने रेड क्रॉस राहत के तहत प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए आस-पास के इलाके में रहने की व्यवस्था की है। रिपोर्टों से पता चला है कि इस भीषण आग में एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने आग को फैलने से रोकने के लिए कुछ ढांचों को भी ध्वस्त कर दिया। हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग बुझाने के प्रयास देर शाम तक जारी रहे।