दो दमकल गाड़ियों के दलबल ने पाया आग पर काबू
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव झलेड़ा रायंसरी में कबाड़ के भंडार में अचानक भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है ।बीती रात्रि जैसे ही वर्कर ने कबाड़ में आग देखी तो आग बुझाने का प्रयास किया।आग की लपटें देखते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। ओर चंद मिनटों में ही आग कबाड़ के समान में फैल गई और स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। फायर टीम ऊना की दो गाड़ियों के दलबल में शामिल केंद्र अधिकारी अशोक राणा की कमांड में फायर ऑफिसर सुरेश कुमार,लीडिंग फायरमैन अशोक कुमार, मुकेश कुमार, अश्वनी,सतीश कुमार, चंद्रमोहन चालक अमित कुमार व राकेश कुमार पर आधारित टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग को मशक्कत से काबू किया। आग से स्टोर में पड़ा सामान धू धू कर जल गया।
नुक्सान लाखों में बताया जा रहा है और फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्यवाही कर साथ लगते उद्योग की संपत्ति को बचा लिया है। अग्निशमन विभाग ऊना के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग ऊना की दो टीमों ने मौका पर पहुंचकर कबाड़ भंडार में लगी आग को पूर्णत बुझा दिया गया है। ओर साथ लगते क्षेत्र को सुरक्षित बचा लिया गया।