पंचकूला: सेक्टर-6 में सरकारी अस्पताल के गायनी वार्ड में आग लग गई है। आग लगने के कारण मरीजों को जल्द बाजी में बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार, गर्म हीटर के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ था जिसके कारण आग फैल गई।
आग का धुआं उठने के बाद सभी मरीजों को गायनी वार्ड से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी डॉक्टरों को भी बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी मरीज सुरक्षित हैं और आग पर भी काबू पा लिया गया है।