ऊना/सुशील पंडित : आद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के अंतर्गत पड़ते गांव नंगलकलां में मॉडल्स कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा साबुन बनाने का रॉ मैटेरियल जल गया है। गोदाम में लगी आग पर टाहलीवाल व ऊना फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काबू पाया। आग की घटना से उद्योग प्रबंधन को लगभग 30 से 40 लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को नंगलकलां के पास झाड़ियों में आग लगी थी, जिसने गोदाम को भी चपेट में ले लिया। गोदाम के शेड में रखा सामान जलने लगा। कंपनी कर्मियों ने अग्निशमन टाहलीवाल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। फायरमैन सुनील दत के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने गोदाम में लगी आग को बुझाना चालू किया और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ऊना से बुलाई गई। ऊना फायर स्टेशन के इंचार्ज नितिन धीमान भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड टीम में लीडिंग फायरमैन सुनील दत्त, दर्शन सिंह, रविंद्र सिंह, संजीव कुमार और गुरभाग सिंह शामिल थे।
90 लाख का सामान बचाया
टाहलीवाल फायर पोस्ट के प्रभारी सुनील दत ने कहा कि गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में लगभग 35 से 40लाख का नुकसान होने का अनुमान है, जबकि लगभग 90 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल और शेड जलने से वचा लिया गया। गोदाम में झाड़ियों में लगी आग की वजह से फैली। मॉडल्स कम्पनी मैनेजर निशांत भारद्वाज ने बताया की आग लगने के बाद हमने तुरंत फायर स्टेशन मे कॉल की जिससे काफी हद तक समान को बचा लिया गया। कम्पनी का करीब 30 से 40 लाख का सामान जल गया व आग बुझाते करीब 20 लाख का सामान पानी से ख़राब हो गया।