ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव दुल्हैड स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल सुबह करीब 5:30 बजे ग्राम पंचायत दुल्हैड में टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग व पुलिस चौकी टाहलीवाल को दी। पुलिस चौकी टाहलीवाल से जांच अधिकारी गुरुध्यान टीम सहित पहुंचे। वहीं अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टेंट हाउस के मालिक जय सीमा पुत्र कमल वग्गा निवासी दुलैहड ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गोदाम में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि टेंट हाउस का सामान घर के बाहर गोदाम बना कर रखा हुआ था जब भी किसी को टेंट हाउस का सामान देता था तो उसके बाद वापस गोदाम में रख देते थे पिछले कल भी इन्होंने समान किराए पर दिया था।जिसे दोपहर वापिस गोदाम में रखकर बंद करके घर चले गए। आज सुबह आग लगने की सूचना मिलने पर आकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस आगजनी में करीब ₹10 लाख का नुकसान हुआ है। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।