वाराणसीः शार्ट सर्किट से कोहिनूर प्रिंटर्स के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी तेजी से फैली की गोदाम में रखा गैस सिलेंडर तक फट गया। जिससे गोदाम में तेज धमाके की आवाज तक सुनाई दी गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही लोग मौके पर इकट्ठा होने शुरू हो गए।
लोगों ने मौके पर पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कोहिनूर प्रिंटर्स के यहां शादी के कार्ड का ऑर्डर लगा था और 100 से अधिक लोगों के कार्ड छपकर तैयार थे। फिलहाल प्रशासन मौके पर नुक्सान की जांच कर रहा है।