नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर क्षेत्र के मक्कड़ स्पेशलिटी अस्पताल में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। घटना के दौरान अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया और कर्मियों ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालना शुरु किया। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं मरीज के परिवारिक सदस्यों के अनुसार, उन्होंने देखा कि अचानक बिजली बंद होने के बाद अस्पताल में धुआं भरने लगा। तभी उन्हें पता चला कि आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया। सभी मरीजों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के बेसमेंट के अंदर लगी। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल की लाइटें बंद हो गईं और पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इस हादसे में किसी जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजकर 42 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। सबसे पहले एक ‘एयर कंडीशनर’ और अस्पताल के एक बिस्तर में आग लगी थी। उन्होंने बताया कि इसे तुरंत बुझा दिया गया और कुछ मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया।