नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर पर आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे घटना घटी। पूर्व केंद्रिय मंत्री का घर दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर स्थित है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे और अग्निशमन विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार घर के एक कमरे में बेड में आग लगी थी। जिसके बाद दमकल विभाग के 3 फायर टेंडर्स द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दरअसल, ये इलाका बेहद संवेदनशील और वीआईपी जोन में आता है, इसलिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया था। राहत की बात यह रही कि आग बहुत बड़े पैमाने पर नहीं फैली थी। बताया जा रहा है कि घर के एक कमरे में रखे बेड (बिस्तर) में आग लगी थी, जिससे कमरे में धुआं भर गया था।
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद के घर में लगी आग की घटना पर फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया, “हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझा दी है, आग कमरे में लगी थी। आग के कारण का पता नहीं चला है। टीमें जांच कर रही है. किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।” अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अंदेशा शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।