लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एयरपोर्ट पर विमान में आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर एयरपोर्ट पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी वजह से कई उड़ाने रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान सेना का एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था। इस दौरान विमान के टायर में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट परिसर में मौजूद लोग धुएं की वजह से परेशान नजर आ रहे हैं।
38 सेकंड की वीडियो में यात्री घटना को लेकर बात कर रहे हैं। लगातार काले धुएं का गुब्बार ऊपर उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई है। वहीं घटना के बाद यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और तकनीकी टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।