नई दिल्ली : कानपुर विद्युत विभाग वैसे तो कई बार अपनी कारगुजारियों से चर्चा में आ चुका है। फिर चाहे किसी भी शहर की बात हो। लेकिन इस बार कानपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में खड़ी हुई दिखाई दी। कानपुर में बिजली विभाग का एक बड़ा खेल उजागर हुआ है। जिसमे बिजली विभाग के 4 बड़े अधिकारियों पर जांच की तो, गड़बड़ी करने में लिप्त पाए जाने पर विभाग की ओर से एफआईआर कर दी गई।
जिसमें 2 जेई और 2 टीजी अधिकारी शामिल है। इसके अलावा एक अन्य शख्स पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।गुप्त सूचना पर विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली की विभाग के कुछ अधिकारी विभाग में पावर कार्पोरेशन की ओर से भेजे गए, बिजली के मीटर को किसी गोपनीय स्थान पर बड़ी संख्या में इकट्ठा कर रहे है। जिसकी सूचना पर केस्को कानपुर और विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। जहां उन्हें एक मकान में बिजली के मीटर की बड़ी खेप होने की सूचना मिली।
छापे मारी के दौरान जांच टीम को मकान में 41 नए बिजली के मीटर बरामद हुए। जिसने विभाग ने दो दिन पूर्व ही मंगवाया था. लेकिन जिन मीटरों को केस्को के स्टोर में होना चाहिए था, वो किसी के निजी आवास पर कैसे पहुंचे. इसकी जांच कराई जाएगी। धारा 136 में चार अधिकारियों सहित जिस आदमी के घर पर ये मीटर बरामद हुए हैं, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है।