जालंधर, ENS: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने प्रीगैबलिन, गैबापेंटिन और एनाफोर्टन इंजेक्शन सहित कुछ दवाओं की बिक्री को सख्ती से नियंत्रित किया है, ताकि नशे के दुरुपयोग को रोका जा सके।
जिसके तहत स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने मैसर्स कैपिटल फार्मा दुकान नंबर 8 तिलक नगर रोड पर छापा मार बिक्री रिकॉर्ड की कमी के कारण 19 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं जब्त की है। जिनमें प्रीगाबलिन कैप्सूल, गैबापेंटिन कैप्सूल/ गोलियां और डायसाइक्लोमाइन टैबलेट शामिल है।
जांच अधिकारी ने बताया कि रेड के दौरान दुकान से 5128 प्रीगैबलिन कैप्सूल, 1100 गैबापेंटिन कैप्सूल, 700 गैबापेंटिन टैबलेट और 4400 डाइसाइक्लोमाइन टैबलेट जब्त किए गए है। जिनकी कीमत 2,14,085 रुपये आकि गई है। पुलिस ने उक्त दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।