एफ.आई.आई द्वारा वैश्विक स्तर पर भारत के उद्यमियों को मिला मंचविदेशी कार्यप्रणाली को समझने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ-राजेंद्र खिमेसरा
बद्दी/सचिन बैंसल: भारत के अग्रणी उद्योग संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (एफआईआई) ने देश के उद्यमियों के लिए वैश्विक व्यापार और निवेश के नए द्वार खोल दिए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ उद्यमी डॉ. दीपक जैन के नेतृत्व में आयोजित थाईलैंड के सुनियोजित औद्योगिक दौरे ने उत्तर भारत और विशेषकर हिमाचल के उद्यमियों की सोच को एक नई दिशा दी है। अब तक स्थानीय स्तर पर सीमित रहे उद्यमियों को इस अंतरराष्ट्रीय भ्रमण के माध्यम से अपनी व्यापारिक सीमाओं को विस्तार देने और विदेशी कार्यप्रणाली को समझने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डा रणेश राणा ने बताया कि इस औद्योगिक अध्ययन दौरे का सफल समन्वय एफआईआई थाईलैंड के अध्यक्ष राजेंद्र खिमेसरा द्वारा किया गया। दौरे की शुरुआत भारतीय उच्चायोग में भव्य स्वागत के साथ हुई, जहां थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने उद्यमियों को थाईलैंड की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। इस संवाद ने उद्यमियों को थाईलैंड में निवेश की संभावनाओं और वहां की औद्योगिक नीतियों को समझने का एक ठोस आधार प्रदान किया।
आयात निर्यात पर हुई व्यापक चर्चा-
भ्रमण के दौरान आयात-निर्यात और द्विपक्षीय व्यापार पर गहन चर्चा हुई। एफआईआई के राष्ट्रीय महासचिव उदितेन्दु वर्मा ने बताया कि संगठन, जो विश्व के 62 देशों में सक्रिय है, ने दूसरी बार सूक्ष्म और मध्यम उद्यमियों को एक ऐसा सशक्त मंच दिया है जहाँ वे सीधे विदेशी संस्थाओं से संवाद कर सकें। इस दौरान, थाईलैंड बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट, फेडरेशन ऑफ थाई इंडस्ट्रीज, इंडिया थाई चैम्बर ऑफ कॉमर्स और फार्मा एसोसिएशन थाईलैंड के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें हुईं, जिसमें दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग और तकनीक साझा करने पर सहमति बनी।
थाईलैंड की औद्योगिक उत्कृष्टता, विशेषकर गुणवत्ता नियंत्रण और 100 फीसदी पर्यावरण संरक्षण मानकों (कांपलॉयेंस) के पालन ने भारतीय दल को खासा प्रभावित किया। उद्यमियों ने सीखा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए आवश्यक दस्तावेजीकरण क्या है और वहां नए उद्योग स्थापित करने की क्या औपचारिकताएं हैं।
सांस्कृतिक सेतू भी बना-
व्यापारिक विमर्श के साथ-साथ यह दौरा सांस्कृतिक सेतु भी बना। थाईलैंड के हिंदू मंदिर समितियों द्वारा एफआईआई दल का भव्य स्वागत किया गया, वहीं डॉ. दीपक जैन ने थाई हस्तियों को हिमाचली टोपी और अंग वस्त्र भेंट कर भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया। इस दो दर्जन सदस्यीय दल में महिला उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी ने महिला सशक्तिकरण का भी संदेश दिया।
