ऊना/सुशील पंडित : मदनपुर में ज़मीनी विवाद के चलते भाई ने अपने ही भाई पर गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में राजपाल सपुत्र स्व. रोशन लाल, निवासी मदनपुर डा. वसोली ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि जमीनी विवाद के कारण बीती रात करीब 8.00 इसके भाई देस राज सपुत्र स्व. रोशन लाल व अन्य ने इसके साथ गाली गलोच व मारपीट की है I पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धारा 451, 323, 504, 34 आईपीसी थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -