ऊना/सुशील पंडित: ऑल इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पाँचवा संस्करण शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ । फाइनल मैच शनिवार को डी एल डव्ल्यू यूपी तथा सर्वोच्च न्यायालय की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें डी एल डव्ल्यू ने सर्वोच्च न्यायालय को 43 रनों से हराकर तीसरी बार ऑल इंडिया लॉयर्स टी-20 ट्रॉफी पर कब्जा किया । इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ द सीरीज सर्वोच्च न्यायालय के रातुल रहे तथा मैन ऑफ़ द मैच डी एल डब्ल्यू यूपी के सिद्धार्थ रहे जिन्होंने नाबाद 45 रन बनाये।
हिमाचल प्रदेश लायर्स सोसाइटी के चेयरमैन एवं अधिवक्ता अमरिंदर सिंह राणा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश को इस ऑल इंडिया लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का मौक़ा पहली बार मिला था जिसमें देश भर के उच्च न्यायालय की 11 टीमों तथा एक सर्वोच्च न्यायालय की टीम ने भी भाग लिया । राणा ने बताया कि सोसाइटी के हर एक सदस्य क़रीब दो महीनों से इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए लगा था और सभी ने दिन रात एक करके इस टूर्नामेंट को सफल भी बनाया । अब इस टूर्नामनेट की मेज़बानी करने का मौक़ा हिमाचल प्रदेश को 11 सालों बाद मिलेगा।
अमरिंदर सिंह राणा ने इस टूर्नामेंट के दौरान आये हुए सभी अतिथियों तथा विशिष्ठ अतिथियों का इसमें पधारने के लिए भी धन्यवाद किया तथा स्थानीय प्रशासन व एचपीसीए के स्टाफ़ एवं कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने तीनों खेल के मैदानों को अच्छे से व्यवस्थित करके रखा जिसके कारण सभी मैच अच्छे से संपन्न हुए।