नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एक टूरिस्ट बस, बालू के ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 87 लोग घायल हो गए। जबकि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि बस में 150 लोग यात्रा कर रहे थे।
ये घटना थाना नगला खगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास हुआ। बता दें कि बस बहराइच से दिल्ली जा रही थी। ड्राइवर को अचानक नींद आने से बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इती भीषण थी कि बस चालक समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया।