ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में वाणिज्य विभाग के मैनेजमेंट क्लब द्वारा मैनेजमेंट फेस्ट 2025–26 का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि के रूप में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य पुनीत कंवर रहे। इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ गणेश व सरस्वती मां की वंदना के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में 62 प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जैसे सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, नाटी, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस, डाइवर्सिटी डांस आदि। मैनेजमेंट क्लब के प्रथम भाग के कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में 71 प्रतिभागी रहे। मैनेजमेंट क्लब की सयोजक डॉ रुचि शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होते है और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं|कार्यक्रम के मुख्यतिथि पुनीत कंवर ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ सुरेश और प्रो.शशि कंवर और प्रो. श्वेता, डॉ. पवित्रा, वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ गगनदीप, डॉ अलका रानी, प्रो.प्रवीण सैनी, प्रो.अनिकेत एवं कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे |