विना विभाग की अनुमति उखड़वा दी सड़क
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल वंगाणा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा धीरज की महिला प्रधान पर अपनी मनमर्जी करने के आरोप लगे हैं।यहां पंचायत प्रधान ने अपनी मर्जी से बार्ड नम्बर 2 में कुछ बर्ष पहले बना करीब 20 मीटर लंबा और 3 मीटर के करीब चौड़ा रास्ता हिलटी से उखड़वा दिया है रास्ता उखाड़ने के लिए प्रधान ने विभाग से कोई भी अनुमति नहीं ली, जिसके चलते स्थानीय लोगों में काफी रोष है।
बीते दिनों इस पंचायत में सीमेंट खराब होने की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची थी तो पंचायत के किए गए कार्यों में अनियमिताएं सामने आई थीं। इस संबंध में पंचायत प्रधान से बातचीत की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया व पंचायत घर से चुपचाप निकल गई और हमारी टीम महिला प्रधान का इंतजार करती रही। तब इस संबंध में वीडीओ वंगाणा व एसडीएम वंगाणा के ध्यान में रखकर बातचीत की गई। इस का संज्ञान विभाग द्वारा लिया गया है।
इसी पंचायत में करीब 45 वैग सीमेंट भी लापरवाही की वजह से जम कर पत्थर बन गया। फिर वी डी ओ वंगाणा ने मौके पर जांच शुरू की।
उपप्रधान व लोगों का कहना है पंचायत प्रधान न तो किए गए कार्यों के पैसे वैडरों को देती है अलबत्ता हर कार्य में अपनी मनमर्जी भी करती आ रही है, जिसके चलते पंचायत में आज यह स्तिथि उत्पन्न हुई है। पंचायत में आई सोलर लाइट जिनमें से पांच के करीब लाइटें आज भी प्रधान के घर प्रांगन में पड़ी हैं उनका भी सही ढंग से उपयोग नहीं हुआ।
इस मामले जब बी डी ओ बंगाणा सुशील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा धीरज की महिला प्रधान के कार्यों में काफी अनियमितताएं पाई गई है जो पक्का रास्ता उखाड़ा गया है उसकी शिकायत मिली थी ।जे ई को निर्देश दिए गए है उखाड़े गए रास्ते की पैमाइश कर उसकी रिकबरी बनाई जाए ताकि महिला प्रधान से उखाड़े गए रास्ते से पैसों की बसूली की जा सके।
ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा के उपप्रधान सतीश कुमार सोनू का कहना है कि महिला पंचायत प्रधान लम्बे अरसे से अपनी मनमर्जी करती आ रही है ,प्रधान ने न तो पंचायत में सही ढ़ंग से कार्य करबाए ओर न ही स्थानीय वेंडरों को उनकी अदायगी की यहां तक कि पंचायत न तो वार्ड पंचों व न ही मुझसे कभी किसी कार्य को लेकर मशवरा किया।
वहीं ब्लाक बंगाणा के जे ई सचिन शर्मा का कहना है कि,बी डी ओ बंगाणा के निर्देश आये है रास्ते की डेमेज रिपोर्ट तैयार की जाएगी। किसी अन्य पंचायत में ब्यस्तता के चलते आज अम्बेहड़ा पंचायत में नही जाया गया कल मौक़े पर जाकर सारी रिपोर्ट तैयार कर बी डी ओ आफिस में दे दी जाएगी।