मानसा: पंजाब में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बीच ताजा मामला पंजाब के मानसा से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों ने युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मानसा जिले के वेयर गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, मानसा जिले के वरे गांव में देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क पर आ रही थी। जहां तेज रफ्तार कार अचानक पुलिया से टकराकर एक घर में टकराकर पलट गई, जिसमें सवार युवक मनी सिंह गांव अक्कांवाली और ज्योति सिंह मानसा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात करीब 10:30 बजे यह कार पुलिया से टकरा गई तेज रफ्तार में पलटी और एक घर में जा घुसी, मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और इन युवकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया।