फाजिल्काः डीएसपी दफ्तर के पास मिट्टी की ट्रॉली से स्पीड ब्रेकर पर अचानक झटका लगने से एक कोबरा सांप सड़क पर गिर गया l जो बड़ी स्पीड से पास में स्थित चाय की दुकान में घुस गया l सांप को देखकर दुकान के बाहर बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई l सांप को लोगों ने पकड़कर मारने का प्रयास किया l तभी वहां पर मौजूद एक शख्स ने कोबरा सांप को डिब्बे में पकड़कर उसे नाले के पास छोड़ दिया l
जानकारी देते सुमंत कुमार ने बताया कि डीएसपी दफ्तर के नजदीक लगते चौक में वह व अन्य लोग चाय की दुकान पर बैठे हुए थेl तभी बॉर्डर की तरफ से मिट्टी की ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी l जो डीएसपी दफ्तर के पास चौक में बने स्पीड ब्रेकर से गुजरी। झटका लगने से करीब 4 फुट का कोबरा सांप ट्राली से नीचे गिर गया l जो चाय की दुकान में दाखिल हो गयाl जिसे देख लोगों में दहशत पैदा हो गई, जिसको लेकर लोग इधर-उधर भाग गए। दुकान में दाखिल हुए सांप को मारने के लिए लोग इकट्ठे हो गए। इससे पहले लोग सांप को मारते तभी एक शख्स मौके पर पहुंचा औऱ उसने सांप को रेस्क्यू कर डिब्बे में डाल लिया और दूर सेमनाले के नजदीक छोड़ दियाl
Add a comment