पंजाबः किसानों ने रेलवे ट्रैक रोकने का किया ऐलान, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः किसानों द्वारा 13 फरवरी से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया था। जिसके चलते बीते दिन से बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात है और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है। वहीं दूसरी ओर किसानों और प्रशासन में माहौल तनावपूर्ण होने के बाद आज बीकेयू उगराहां के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने रेलवे ट्रैक रोकने का ऐलान किया है। इस दौरान उगराहां ने कहा कि बीते दिन यानी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक रोके जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर अत्याचार बंद नहीं किए तो वह इसके बाद और कड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाएंगे।

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने जैसी कई मांगों को लेकर किसान फिर केंद्र सरकार से टकराव के मूड में हैं। मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच रहे किसानों का आंदोलन हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। पुलिस के साथ झड़प में अब तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी और पुलिस घायल हो चुके हैं।

मंगलवार को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदलनोकारी किसान पुलिस से भिड़ गए। हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग और तारबाड़ के साथ नुकीले सीमेंटेट अवरोध हटाने पर पुलिस ने किसानों पर पानी की बौछार की। इसके साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे। शंभू बॉर्डर पर हुए उपद्रव में डीएसपी आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ कई किसान भी घायल हो गए। शंभू बॉर्डर पर जमे किसान आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे। हालांकि, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर रखी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *