फाजिल्काः फिरनी रोड पर बुधवार सुबह बिदानी ऑयल एंड जिनिंग इंड्रस्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि मिल के अंदर पड़ा करीब 50 क्विंटल कॉटन सीड ऑयल और जिनींग मशीनें जलकर राख हो गई l इमारत काे भी काफी नुक्सान हुआ है। आग लगने की वजह मिल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है। सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिली तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी देते हुए बिदानी आयल एंड जिनिंग इंडस्ट्री के मालिक मोहन सरुप बिदानी ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे आग लगने की घटना सामने आई है l किसी व्यक्ति ने उनके घर आकर आग संबंधी सूचित किया। वह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ी बुलाई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मिल के बाहर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिससे चिंगारी निकली है और आग लगी है। उनका कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
उधर, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कांशीराम ने बताया कि आग ज्यादा भयानक होने के चलते पता चला कि अंदर एक व्यक्ति फंसा हुआ है। जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकल गया और फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर मंगवानी पड़ी l जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।