फिरोजपुरः शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। इन कुत्तों के हमलों से एक के बाद एक इंसान की मौत की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में गुरुहरसहाय में एक नौजवान को कुत्तों ने काटकर खा लिया था और अब फिरोजपुर के चंगाली जदीद गांव में आवारा कुत्तों ने एक बुजुर्ग को काटकर खा लिया, जिनकी मौत का पता परिजनों को सुबह चला। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी देते रजू ने बताया कि उनका पिता 65 वर्षीय जागीर चौधरी चंगाली जदीद गांव का निवासी हैं। वह 5 बेटियों का पिता हैं और वह अपनी बेटियों को लोहड़ी देकर अपने गांव लौट रहे थे। अंधेरे और कोहरे की वजह से आवारा कुत्तों ने उन्हें घेर लिया और पूरी रात उसे नौचते रहे। कुत्तों ने उनके शव को बुरी तरह खा लिया और केवल चेहरा ही कुछ हद तक बचा है। सुबह होने पर राहगीरों ने उनका शव खेतों में पड़ा देखा तो उन्हें सूचित किया।
वहीं घटना के बारे में सुनते ही आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल फैल गया। हर कोई कुत्तों से अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान लग रहा था और कुत्तों पर लगाम कसने की मांग की है।