नई दिल्ली : महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महज तंबाकू को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई है। हैरानी वाली बात है कि तंबाकू खाने को लेकर विवाद इस कदर कैसे बढ़ गया कि किसी की जान ले ली गई। लेकिन ये सच है नागपुर में महज 30 रुपये की कीमत वाले तंबाकू को लेकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। हत्या करने के मामले आए दिन सामने आते रहते है। लेकिन अब ये मामला सबको चौंका रहा है। नागपुर में बाप-बेटे ने सिर्फ इसीलिए एक व्यक्ति की जान ले ली क्योंकि उसने 30 रुपये का तंबाकू उसे नहीं खिलाया।
ये मामला नागपुर के वाठोड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत संघर्ष नगर का है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान जितेंद्र(35) उर्फ जिद्दी गुर्जर के तौर पर हुई है। हत्या करने वाले बाप का नाम 60 वर्षीय आनंदराव बावनकर और 26 वर्षीय बेटे का नाम दिनेश बावनकर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र ने अपने पैसे से पान की दुकान में तंबाकू खरीदा। इस दौरान उसके साथ आनंदराव भी वहां मौजूद था। आनंदराव ने उससे तंबाकू खाने के लिए मांगा पर जितेंद्र ने उसे देने से मना कर दिया।
बस इसी बात को लेकर उन दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा कि इस झगड़े में जितेंद्र ने आनंदराव को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद आनंद राव अपने घर चला गया और इस घटना की जानकारी अपने बेटे दिनेश को दी। यह जान दिनेश को गुस्सा आया और वह अपने पिता आनंद राव को साथ लेकर जितेंद्र को ढूंढते हुए उसके पास पहुंचा। फिर बाप-बेटे ने मिलकर जितेंद्र पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया जिसके बाद जितेंद्र की मौत हो गई। वहीं लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच के लिए जुट गई है।