मनोरंजन: बिग बॉस 19 के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 7 दिसंबर यानी आज रात को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है जिसके बाद शो का विनर मिल जाएगा। कई महीनों की रोमांचक जर्नी के बाद एक कंटेस्टेंट के हाथ ट्रॉफी लग जाएगी। कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी कमर भी कस ली है। वहीं फैंस भी विनर को देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हो गए हैं। ग्रैंड फिनाले का एक धमाकेदार प्रोमो भी सामने आया है।
फिनाले में आएंगे सभी कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स और शो से निकले हुए कंटेस्टेंट्स भी एक साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं। शो में बेस्ट फ्रेंड बने अभिषेक बजाज और अशनूर कौर भी एक साथ डांस करेंगे। दोनों के डांस में उनकी दोस्ती की झलक फैंस को देखने को मिलेगी। इसके अलावा अमाल मलिक अपने दोस्त शहबाज के साथ और गौरव खन्ना मृदुल तिवारी के साथ हेलो ब्रदर सॉन्ग पर धुआंधार डांस करते नजर आएंगे।
View this post on Instagram
फरहाना और नेहल देगी धमाकेदार परफॉर्मेंस
इसके अलावा फरहाना भट्ट भी बिग बॉस 19 की एक्स कंटेस्टेंट नेहल और कुनिका सदानंद के साथ डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं। शो के ग्रेंड फिनाले का प्रोमो देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं और एपिसोड शुरु होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फिनाले नाइट में एंटरटेनमेंट का लेवल सुपर हाई होगा।
View this post on Instagram
टॉप 5 के बीच होगा मुकाबला
बिग बॉस 19 के फिनाले के लिए अब वोटिंग लाइन्स खत्म हो गई है। गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे टॉप 5 में पहुंच चुके हैं। इन्हीं में से एक आज कोई विनर की ट्रॉफी अपने साथ घर ले जाएगा।
अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन होंगे शामिल
ग्रैंड फिनाले की धमाकेदार नाइट में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लिओनी, करण कुंद्रा नजर आएंगे। अब सभी की नजरें इसी पर है कि कौन इस बार बिग बॉस 19 की ट्रॉफी लेकर जाएगा।