कृषि विभाग के अधिकारियों ने भारी वारिश से हुए नुक्सान का निरीक्षण किया
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की हटली ,जसाणा,करमाली,अरलू,टीहरा बुढवार सहित अन्य पंचायतों में कृषि विभाग बंगाणा के कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डॉ सतपाल धीमान की अध्यक्षता में टीम सदस्यों ने क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार किसानों की फसलों को भारी वारिश में हुए नुक्सान का जायजा लिया।बहीं पर विभिन्न पंचायतों में आज-कल मक्की की फ़सल को सुंडी रोग फाल आर्मी वर्म नामक कीट जो कि मक्की की फ़सल को दिन प्रतिदिन बर्बाद करता चला जा रहा है। उससे फ़सल को बचाने हेतु जागरूक भी किया गया।
बहीं पर दुसरी ओर कृषि विभाग बंगाणा के कृषि विशेषज्ञ डॉ सतपाल धीमान का कहना है कि उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के कृषि विभाग के कार्यालय में उचित दाम पर किसानों के लिए मक्की की फ़सल को फाल आर्मी वर्म नामक कीट से बचाने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। किसान कार्यालय में उचित दाम पर यह दवाई ले सकते हैं।बहीं पर डॉ सतपाल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दवाई का स्प्रे हर 15 दिन बाद करें तथा लगातार तीन बार इस दवाई का स्प्रे करें तथा हर पंप में इसकी 6एम मात्रा रखें और स्प्रे करें।