किसानों की गेहूं की बिजाई का समय नजदीक, महंगे दामों पर बीज खरीदने के लिए किसान मजबूर
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने बंगाणा में मीडिया से बातचीत के दौरान सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर किसानों को परेशान करने में लगी है। भुट्टो ने कहा कि बंगाणा के कृषि विभाग के पास न तो गेहूं का बीज है और न ही चरी-बाजरा का, जबकि रबी फसलों की बिजाई का समय शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों को हर वर्ष इस समय तक कृषि विभाग से बीज, खाद और अन्य सामग्री उपलब्ध हो जाया करती थी, लेकिन इस बार विभाग के गोदाम खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सुक्खू सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक अव्यवस्था का परिणाम है, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।कृषि विभाग के अधिकारी स्वयं भी असहाय हैं, उन्हें ऊपर से कोई निर्देश नहीं मिल रहे। यह सरकार केवल अपने मित्रों को खुश करने और गांधी परिवार की चालीसा पढ़ने में व्यस्त है।
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर अव्यवस्था फैला दी है। उन्होंने दावा किया कि तीन वर्षों के भीतर सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर केवल अपनी मित्र मंडली को खुश करने में खर्च कर दिया, जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से कराह रही है। सरकार जनता की भलाई नहीं, बल्कि अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नीति पर चल रही है। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर बंगाणा कृषि विभाग में गेहूं, चरी और अन्य आवश्यक बीज किसानों को उपलब्ध नहीं कराए गए, तो कुटलैहड़ भाजपा विभागीय कार्यालय के बाहर सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलागढ़,सतीश धीमान मौजूद रहे।