पंचकूला: भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रूप के द्वारा जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। किसानों ने यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नया गांव की अध्यक्षता में किया। उन्होंने उपायुक्त पंचकूला के जरिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें जिले में धान व बाजरा की खरीद जल्द से जल्द शुरु करने की मांग की गई है।
किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने बताया कि धान की खरीद केंद्र सरकार के द्वारा घोषित नीति में हर साल 1 अक्टूबर से शुरु हो जाती है परंतु हरियाणा और पंजाब में देरी से होती है। ऐसे में उनकी मांग है कि धान की खरीद जल्द शुरु करवाई जाए और मंडियों में बाजरे का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम मिल रहा है ऐसे में उसके दाम भी बढ़ाए जाएं।
इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन भी सौंपा है। किसान यूनियन का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।