बक्सरः बिहार के बक्सर में चौसा पावर प्लांट पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है। इस क्रम में पुलिस के साथ झड़प की भी खबर सामने आ रही है। उग्र लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी जला दी है। पावर प्लांट के मुख्य गेट पर किसानों ने आगजनी की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण जमीन मुआवजे को लेकर आक्रोशित हैं।
बताया जा रहा है कि चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस के मंगलवार देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पॉवर प्लांट में घुसकर हंगामा किया। लाठीचार्ज से गुस्साए किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी।
बता दें कि चौसा में एसजेवीएन के पॉवर प्लांट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण 2010-11 से पहले ही किया गया था। उस समय किसानों को 2010-11 के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया गया था। कंपनी ने 2022 में किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की करवाई शुरू की तो किसान वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का मुआवजा मांगने लगे। जबकि कंपनी पुराने दर पर ही मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहण कर रही है।
गौरतलब है कि इसी बात के विरोध में किसान व ग्रामीण पिछले 2 महीने से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।