मोगाः सुख गिल पर पैसों के घोटाले का मामला सामने आया है। दुखी होकर पीड़ित परिवार गुरु घर पहुंचा और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी देते पीड़ित परिवार के मुखिया निवासी पिंड सदर कोट, मोगा ने बताया कि किसान नेता सुख गिल ने उनसे 16 लाख 50 हजार का घोटाला किया है। उन्होंने बताया कि सुख गिल ने पहले उनसे 18 लाख रुपए लिए थे जिसमें से उसने डेढ़ लाख रुपए वापिस दे दिए, लेकिन साढ़े 16 लाख रुपए वापिस नहीं दिए। उन्होंने कहा कि अगर गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में मैं झूठ बोलू तो मेरा कुछ न रहे और अगर वह झूठ बोले तो उसको उसके किए की सजा मिले।
उन्होंने किसान जत्थेबंदियों को साथ देने की भी अपील की। उसने कहा कि वह ये नहीं चाहते कि उन्हें किसान जत्थेबंदियों से निकाला जाए, लेकिन उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। उन्होंने डीजीपी पंजाब, एसएसपी मोगा से भी मदद की गुहार लगाई। एसपी (एच) के पास कई महीनों से केस लगाया गया है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके पास सभी सबूत और वीडियो हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मै लाइव होकर आत्महत्या कर लूंगा जिसकी जिम्मेदार सुखविंदर सिंह सुख गिल, सूबा प्रधान तोतेवाल, कुलविंदर सिंह गिल, पूर्ण सिंह गिल, दलजीत कौर व अन्य होंगे। उन्होंने भाणा सिद्धू को भी गुहार लगाई कि वह उनको इंसाफ दिलाएं।
बता दें, सुख गिल ने वीडियो डालकर पीड़ित परिवार को गुरुद्वारे जाकर सोगंध उठाने की बात कही थी जिसके बाद पीड़ित परिवार लेकर गुरु घर पहुंचा और इंसाफ की मांग की है और प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है।