अमृतसरः अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज 4 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं, जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा अराजनीतिक व किसान मजदूर संघर्ष समिति के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक हो रही है। जिस प्रकार अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बनाकर अपने कृषि क्षेत्र, डेयरी क्षेत्र, पोल्ट्री क्षेत्र तथा कपड़ा जैसे अन्य व्यापार को कर मुक्त कर रहा है।
कृषि क्षेत्र के इस समझौते के विरोध में 23 व 24 अप्रैल को पूरे देश में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी संगठनों और ट्रेड यूनियनों तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यूनियनों से अपील करते हैं कि वे इस समझौते का विरोध करें, अन्यथा आने वाले समय में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।