फरीदकोटः किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों नेताओं को गिरफ्तार करने को लेकर प्रशासन को उन्हें छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में पुलिस राज्य स्थापित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जिसने भी राज्य को पुलिस राज्य बनाने का प्रयास किया है, उसे मुंह की खानी पड़ी है।
उन्होंने कहा कि शंभू व खिनौरी बॉर्डर पर किसानों पर अत्याचार करने व उनकी संपत्ति लूटने वाले पुलिस अधिकारी को सरकार बचा रही है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार किसानों के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करती तो हमें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे किसान नेता जिन्हें 5 मई से जेल में बंद किया गया है, अगर दोपहर तक उन्हें रिहा नहीं किया गया तो हम आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बने हालातों को देखते हुए हम किसी भी तरह का विरोध नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार हमें प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रही है। सरकार हमारे गिरफ्तार नेताओं को तुरंत रिहा करे, नहीं तो हमें बैठक कर सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।