पटियालाः किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज सुबर फिर से शिफ्ट किया गया है। 3 दिन पहले पंजाब पुलिस के हिरासत में लेने के बाद देर रात को जालंधर के PIMS हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया था। जिसके बाद आज फिर उनको पटियाला के Park अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज यानि रविवार सुबह जालंधर कैंट (आर्मी एरिया) स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से गुपचुप तरीके से पटियाला के पार्क अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। डल्लेवाल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस पहले उन्हें जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल ले गई और फिर मीडिया के जमावड़े को देखते हुए उन्हें किसान कैंट के अंदर बने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया।
तीन दिन तक उक्त रेस्ट हाउस में रहने के बाद डल्लेवाल को आज सुबह बिना किसी की जानकारी के पटियाला के पार्क अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, इस बारे में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। फिलहाल, उन्हें पार्क अस्पताल में क्यों रखा गया, इस पर कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
पटियाला के सिविल सर्जन और पुलिस अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद हैं लेकिन मीडिया के सामने यह जस्टिफाई नहीं कर रहे की किसान नेता जगजीत सिंह ढालेवाल को यहीं रखा गया है।
ऐसा लगता है कि प्रशासन इसलिए मीडिया के सामने बयान नहीं दे रहा क्योंकि उनको लगता है अगर मीडिया में यह बात जाएगी तो किसानों की तरफ से यहां पर भारी संख्या में हो सकता है की भीड़ इकट्ठी हो जाए और जगजीत सिंह ढले वालों को छुड़वाने की मांग की जाए।