मनोरंजन: बिग बॉस के घर में फैंस को काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। आए दिन घरवालों के रिश्ते एक-दूसरे के साथ बदलते दिख रहे हैं। शहबाज, फरहाना और नीलम जो बहुत अच्छे दोस्त थे अब तीनों की दोस्ती में दरार आ गई है। बीते दिन वाले एपिसोड में फरहाना अपने दोस्त शहबाज और नीलम के साथ लड़ती दिखी। लड़ाई के दौरान नीलम और फरहाना ने एक-दूसरे को काफी कुछ कहा। एक-दूसरे पर शब्दों के साथ वार किए। वहीं इसी बीच फरहाना ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया जिसको सुनकर नीलम भी भड़क गई।
शहबाज पर भड़की फरहाना
वीकेंड के वार में शहबाज ने फराहना को नेहल का चमचा कहा था। इस बात को लेकर फरहाना ने शहबाज पर गुस्सा निकाला है। दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आए। फरहाना ने शहबाज पर आरोप लगा दिया कि वो लड़कियों को बहन बनाकर उनसे नौकरों की तरह काम करवाते हैं। उन्हें गेम में इस्तेमाल करते हैं। फरहाना ने शहबाज से कहा कि यदि उन्हें वो नेहल की चमची लगती है तो फिर मालती और नीलम को वो अपना चमचा बनाकर रखते हैं।
View this post on Instagram
नीलम ने किया फरहाना पर पलटवार
अपना नाम सुनकर नीलम भी लड़ाई के बीच में आ गई। उन्होंने फरहाना पर चिल्लाना शुरु कर दिया। फरहाना ने भी गुस्से में नीलम को भोजपुरी स्टाफ का टैग दे दिया क्योंकि वो शो के लिए सभी के लिए चाय, खाना बनाती रहती है हालांकि ये सुनकर नीलम भी चुप नहीं रही। उन्होंने फरहाना पर पलटवार करते हुए फरहाना को पार्लर वाली कह दिया।
तुम्हें खड़े-खड़े बेच देगी ऑडियंस
इसके बाद घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क में फरहाना ने यही कारण देते हुए नीलम और शहबाज को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। इस दौरान शहबाज ने फरहाना को नीलम को भोजपुरी स्टाफ कहने पर भी फिर से टारगेट किया। इतना सुनकर नीलम भड़क गई। नीलम ने फरहाना पर चिल्लाते हुए उसे कहा कि – ‘भोजपुरी ऑडियंस इतनी पॉपुलर है कि तुम्हें खड़े-खड़े बेच देगी’।
बीते एपिसोड को देखकर यह तो फैंस को समझ आ गया है कि शहबाज और फरहाना भाई-बहन नहीं रहे। दोनों के बीच में अनबन हो गई है। अब उनकी यह लड़ाई आगे ऐसे ही चलेगी या नहीं ये तो आने वाले दिनों में ही फैंस को पता चलेगा।