लुधियाना: शहर का मशहूर ड्रेस परेड मेला इस बार विवादों की भेंट चढ़ गया। मेले के ठेकेदार ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और आरोप लगाया कि विधायक अशोक ने उससे 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने कहा कि जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक मेला बंद रहेगा।
इस घटना के चलते मेले की रौनक पूरी तरह फीकी पड़ गई और लोगों में निराशा का माहौल देखने को मिला वहीं, विधायक अशोक पराशर पप्पी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा मैंने कभी किसी से पैसे नहीं मांगे और न ही किसी ठेकेदार को जानता हूं। मेले को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।