नई दिल्लीः बालीवुड जगत के लिए दुखद खबर सामने आई है। बालीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया। वह 89 साल के थे। सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें सोमवार को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है। इस वक्त धर्मेन्द्र का पूरा परिवार हॉस्पिटल में मौजूद है। खबर है कि अमेरिका से उनकी बेटियों अजीता देओल और विजेता को भी बुलाया गया है। एक्टर के निधन की खबर से इस वक्त केवल उनके परिवार और अपनों में ही नहीं बल्कि देश भर में शोक की लहर है।
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी, इस साल उनकी डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में काम किया। फूल और पत्थर से उन्हें लोकप्रियता मिली। 1960-1980 के बीच उन्होंने आंखें, शिखर, आया सावन झूम के, जीवन मृ्त्यु, सीता और गीता, यादों की बारात, शोले, दोस्त, गुलामी, धरम वीर, गुलामी, हुकुमत, चरस, एलान ए जंग जैसी बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी।
