जालंधरः कैंट के अधीन पड़ते दीप नगर में पिछले दिनी 2 पक्षों में झड़प हो गई थी। झड़प में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसका जोहल अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने इंसाफ की मांग को लेकर तल्हण रोड पर चक्का जाम कर दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
10 से 12 नौजावनों ने उनके बेटे को घेरकर हमला किया था। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया था। मामले में पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने 2 युवकों को ही गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों पर पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी सरेआम शहर में घूर रहे है। धरने में बसपा नेता बलविंदर भी मौके पर पहुंचे।
धरने की सूचना मिलते ही एसपी-1 बीएस लुबाणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार को 3 दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार ने धरना हटा दिया है। परिवार ने चेतावनी दी की अगर तीन दिन में आरोपी नहीं पकड़े गए तो वह दोबारा पूरा कैंट क्षेत्र जाम करेंगे। आरोप लगाते कहा कि एक युवक मनीष ब्राह्मण जिसकी मां पुलिस मुलाजिम है। जिसके चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।