सीजेएम और पुलिस के आला अधिकारियों ने किया थाने का दौरा
पंचकूलाः जिले के रायपुर रानी थाने में युवक द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला गरमाता जा रहा है। जहां पर परिवार वाले पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। पंचकूला के सीजेएम ने थाने का दौरा किया और वहीं परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
थाने पहुंचे सीजेएम अजय कुमार घनघस ने युवक की मृतक अभिषेक के परिजनों के बयान दर्ज किए। घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस के एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज, एसीपी सुरेंद्र और अन्य एसीपी मौके पर मौजूद रहे।
मामले में सीजेएम अजय कुमार घनघस ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लेने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतक के शव को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सीजेएम पंचकूला की देखरेख में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया के समक्ष बोलने से बचता नजर आ रहा है।
युवक की पत्नी और रिश्तेदारों ने बताया कि युवक को चोरी के मामले में थाने में ले जाया गया था और इसको लेकर हमें कोई सूचना नहीं दी गई और शाम को सरपंच ने हमें बताया कि आपके युवक ने खुदकुशी कर ली है। परिवार ने आरोप लगाया कि सरपंच की शह पर सारी घटना हुई है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने आरोप लगाए कि अगर उनके बेटे ने खुदकुशी की है तो पुलिस पर तब कहां पर थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए। परिवार ने गुहार लगाई कि इस मामले में जो भी अन्य आरोपी हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।