जयपुरः राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में केरोसिन गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद हुए जोरदार धमाकों से इलाके के लोग दहल गए। बताया जा रहा हैकि ईदगाह के पास स्थित इस गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का केरोसिन स्टॉक रखा हुआ था, जो अवैध रूप से सैकड़ों लीटर केरोसिन और थिनर के साथ स्टोर किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही टंकी फटने की तेज धमाकेदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को लपेट लिया। वहीं जोरदार हुए धमाकों से मकान की छत का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
थाना प्रभारी और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उनका कहना है कि केरोसिन की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। क्योंकि ज्वलनशील पदार्थ बार-बार भड़क रहे थे। दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया। इस दौरान स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद के लिए आगे आए, पानी की बाल्टियां और अन्य साधनों से सहायता की। एहतियातन आस-पास के 8 से अधिक घरों को खाली करा दिया गया और बिजली आपूर्ति काट दी गई ताकि हादसा और न फैले। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा केरोसिन, थिनर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं स्थानीय निवासी नफीस ने बताया कि गोदाम एक 3 मंजिला आवासीय भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित था, जहां सरकारी राशन दुकान के नाम पर अवैध स्टोरेज चल रहा था। आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी से हुई प्रतीत होती है, लेकिन अधिकारियों को पहले भी शिकायतें मिल चुकी थी कि यहां बिना लाइसेंस के ज्वलनशील पदार्थ स्टोर किए जा रहे थे। धमाकों के दौरान केरोसिन के ड्रम फटने से आग की तीव्रता और बढ़ गई और काले धुएं का गुबार आसमान छूने लगा। इतनी तेज आग के कारण आस-पास के घरों में रहने वाले लोग घबरा गए, कई परिवारों ने खुद ही सामान समेटना शुरू कर दिया।