जम्मूः जम्मू कश्मीर में गुरुद्वारा भेटक महंत मोहन के बाहर विस्फोट की सूचना पर मौके पहुंचे सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। हमले की जांच की जा रही है। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। गुरुवारा के बाहर हुए हमले में घायल होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट रात के करीब 11 बजकर 15 मिनट के आसपास हुआ। तेज धमाके के चलते स्थानीय लोगों में दहशत मच गई।
गुरुद्वारा कमेटी के सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि खालसा पंथ के 325 साल पूरे होने पर 7 से 11 अप्रैल तक गुरुद्वारा साहिब में बड़े आयोजन की योजना है। ऐसे में इस तरह के विस्फोट से लोगों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी है। इस घटना की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’ वहीं अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही ब्लास्ट हुआ पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
फोरेंसिक एक्सपर्ट को घटना स्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने चाइनीज ग्रेनेट फेक कर हमला किया जिससे वहां धमाका हुआ। हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट से यह साफ हो पाएगा कि यह ब्लास्ट की प्रकृति क्या था और किस हथियार के जरिए ये किया गया। फोरेंसिक रिपोर्ट से यह साफ हो पाएगा कि यह ब्लास्ट की प्रकृति क्या था और किस हथियार के जरिये ये किया गया। घटना को लेकर जांच की जा रही है। अब तक मिले अपडेट के मुताबिक विस्फोट के चलते दीवारों पर कई जगह छेट हो गए। ब्लॉस्ट के बाद मौके पर पहुंची टीम ने विस्फोट के अवशेष एकत्र किए हैं।